featured यूपी

यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी एसपीआई

403 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी एसपीआई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 403 सीटों पर समाजसेवी पार्टी ऑफ इंडिया (एसपीआई) अपने प्रत्याशी उतारेगी। राजधानी लखनऊ में पार्टी के गठन के बाद समाजसेवी पार्टी ऑफ इंडिया का प्रथम अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन में विभिन्न राज्यों से केंद्र स्तरीय, प्रदेश स्तरीय, जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल थे।
अधिवेशन में एसपीआई के संस्थापक डॉ नीरज यादव (नेत्र सर्जन) ने बताया कि उनकी पार्टी आने वाले समय में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव के क्षेत्र में उतारेगी।

उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी मुख्यत मुफ्त शिक्षा, मुफ्त चिकित्सा, युवाओं को रोजगार, लघु उधोगों को बढ़ावा और किसानों को मुफ्त बिजली व उन्नतशील बीज उपलब्ध कराना हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। डॉ. नीरज यादव ने बताया कि समाजसेवी पार्टी ऑफ इंडिया अलगाववादी व राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ कभी भी कोई समझौता नहीं करेंगी। हमारी पार्टी राष्ट्र के नागरिकों के लिए बेहतर विकल्प है।

उन्होंने बताया कि हम सभी को विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में यह पार्टी नित नए आयामों को छुएगी तथा सभी वर्गों को समान अधिकार प्रदान करते हुए सभी वर्गों को एकीकृत कर राष्ट्र को मजबूत बनाने का कार्य करेगी।
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव डॉ दिलीप कौशिक,राष्ट्रीय सलाहकार डॉ महेन्द्र , राष्ट्रीय सलाहकार डॉ रविकांत,अधिवक्ता परिषद प्रदेश अध्यक्ष धीरज यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अरुण राजपूत,डॉ अरविंद श्रीवास्तव,प्रदेश सचिव छात्र परिषद तैयब खान, डॉ आयुष यादव, प्रदेश सचिव महिला परिषद रीता श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव किसान परिषद सुरेश यादव व डॉ.अमन वर्मा आदि पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- पहले इलाज की कमी ऊपर से क्रूरता

pratiyush chaubey

मेरठ की खाकी का काला कारनामा

piyush shukla

Kamaruddin Jalaluddin: कमरुद्दीन ने किया कमाल, जानिए निवेश में क्या निभाई बड़ी भूमिका

Rahul