featured यूपी

रक्षाबंधन स्पेशलः जानिए क्या है धार्मिक मान्यता? पढ़िए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त एंव मंत्र

रक्षाबंधन स्पेशलः जानिए क्या है धार्मिक मान्यता? पढ़िए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त एंव मंत्र

लखनऊः रक्षा बंधन का त्यौहार भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक है। ये त्यौहार हर साल श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन 22 अगस्त के दिन रविवार को मनाया जायेगा। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर प्रेम का धागा बांधकर बड़े ही खुशी के साथ ये त्यौहार मनाती हैं।

यमुना नदी ने शुरु की थी ये प्रथा

धार्मिक मान्यता है कि काल पुरुष यमराज की बहन यमुना ने पहली बार उनकी कलाई पर राखी बांधी थी और इस भाई-बहन के बीच अटूट प्रथा की शुरुआत की थी। यमराज ने इसके बदले अपनी बहन यमुना को अमरता का वरदान आशीर्वाद स्वरुप दिया था।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

इस बार श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त 2021 की शाम 03 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर 22 अगस्त की शाम 5 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगा। हिंदू मान्यता के अनुसार उदया तिथि को देखते हुए इस बार रक्षा बंधन का का त्यौहार 22 अगस्त 2021 को मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन पर सुबह 06 बजकर 15 मिनट से लेकर 10 बजकर 34 मिनट तक शोभन योग तो वही शाम 07 बजकर 40 मिनट तक धनिष्ठा योग रहेगा। ज्योतिषियों के अनुसार इसमें राखी बांधना फलदाई माना गया है।

इस बार नहीं है भद्रा नक्षत्र

कई वर्षो के बाद रक्षाबंधन के दिन ऐसा संयोग बन रहा है जब भद्रा नक्षत्र पूरे दिन नहीं लग रहा है। जिसकी वजह से सुबह से लेकर शाम तक बहन अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं।

इस मंत्र के साथ बांधे भाई के हाथ में राखी

येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:।

तेन त्वामनुबध्नाभि रक्षे मा चल मा चल।।

Related posts

निकाय चुनाव के लिए मतदान दलों को किया गया रवाना, धौलपुर नगर परिषद में 60 वार्ड में कराए जाएंगे चुनाव

Aman Sharma

पुणे विश्वविद्यालय का तुगलकी फरमान, गोल्ड मेडल के हकदार सिर्फ शाकाहारी छात्र

Breaking News

सुष्मिता देव ने कांग्रेस छोड़ थामा TMC का हाथ, सिब्बल बोले- कांग्रेस नेताओं का दर्द बाहर आया

Saurabh