featured यूपी

जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले यूपी के केन्द्रीय मंत्री

जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले यूपी के केन्द्रीय मंत्री

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अमौसी एअरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर, पंकज चैधरी और अजय मिश्रा टेनी का फूल मालाओं से स्वागत किया। सोमवार को अमौसी एअपरपोर्ट पर प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, महानगर अध्यक्ष मुकेश शुक्ल, कैंट विधायक सुरेश तिवारी और एमएलीस अवनीश सिंह ने केन्द्रीय मंत्रियों की अगुवानी की।
भाजपा यूपी में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करने जा रही है। जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से आम लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए केन्द्रीय मंत्री जिलों का दौरा करेंगे।

जन आशीर्वाद यात्रा का समापन 20 अगस्त को होगा। जन आशीर्वाद यात्राएं उत्तर प्रदेश में लगभग तीन दर्जन लोकसभाओं, 120 से अधिक विधानसभाओं से गुजरते हुए लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय करेंगी। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत सभाएं होगी, साथ ही कई जगहों पर जनसभाएं भी होगी।

इस यात्रा के क्रम में सोमवार को अमौसी एअरपोर्ट से राज्यमंत्री कौशल किशोर उन्नाव रवाना होंगे। इसलिए जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारी की गयी है। कौशल किशोर 17 अगस्त को रायबरेली, बाराबंकी और 18 अगस्त को सीतापुर जायेंगे।
वहीं केन्द्रीय राज्यमंत्री पंकज चैधरी बस्ती रवाना होंगे। पंकज चैधरी लखनऊ,बाराबंकी और अयोध्या होते हुए बस्ती पहुंचेंगे। बाराबंकी और अयोध्या में उनके भव्य स्वागत की योजना बनायी गयी है। इसी तहर केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी लखनऊ से हरदोई जायेंगे। अजय मिश्रा 17 अगस्त को लखीमपुर खीरी, 18 अगस्त को गोण्डा,बहराईच और 19 अगस्त को अयोध्या पहुँचेंगे।
इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मथुरा में रहेंगे। वह 17 अगस्त को आगरा और 18 को बुलंदशहर होते हुए गाजियाबाद जायेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रिमण्डल में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी कर सामाजिक समरसता व सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलतंत्र को फलीभूत किया है। देश के पिछड़े, दलित, आदिवासी, महिला सहित वंचित समाज के लोगों को न केवल मुख्यधारा में स्थापित किया बल्कि उन्हें भूमिका व नेतृत्व देकर सबकी भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने सामाजिक समरसता व समाज के वंचित वर्गो को मुख्यधारा में स्थापित करने के लिए लगातार ऐतिहासिक फैसले किये है।

Related posts

EVM: चुनाव आयोग शनिवार को देगा डेमो

Srishti vishwakarma

कश्मीर में छात्रों ने किया प्रदर्शन, हिंसक झड़प में 50 घायल

kumari ashu

ऑक्सीजन की किल्लत के बीच प्रदेश में कोरोना से 167 की मौत, 28287 नए मरीज

sushil kumar