Breaking News यूपी

महान दल ने फूंका बिगुल, आज से जनाक्रोश यात्रा

महान दल ने फूंका बिगुल, आज से जनाक्रोश यात्रा

लखनऊ: यूपी चुनाव से पहले अलग-अलग अभियान और नाम के साथ जनता के बीच जाने की कोशिश सभी दल कर रहे हैं। कोई मुद्दों के दम पर मैदान मारने की कोशिश कर रहा तो कोई जाति के सहारे। महान दल ने भी इसी कड़ी में अपने अभियान को हरी झंडी दिखा दी है।

16 अगस्त को सावन के आखिरी सोमवार के दिन महान दल ने जनाक्रोश यात्रा निकालने की तैयारी कर ली है। यह पूरा कार्यक्रम पीलीभीत से शुरू किया जाएगा। इस यूपी सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम भी मौके पर मौजूद रहेंगे। पीलीभीत के बाद यह यात्रा अन्य अलग-अलग जिलों में भी आयोजित होगी।

17 अगस्त को बरेली में सभी एकत्रित होंगे, इसके बाद 18 अगस्त को बदायूं में भी ऐसी ही यात्रा शुरू की जानी है। फिर 19 अगस्त को कासगंज में जनता के बीच सभी नेता और कार्यकर्ता जाएंगे। 25 अगस्त को एटा, 26 को मैनपुरी, 27 को इटावा में जनाक्रोश यात्रा निकलेगी।

सरकार के कामकाज में क्या कमी है, महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था मुख्य विषय होंगे। इन सभी मुद्दों पर जनसमर्थन जुटाकर सरकार की जवाबदेही तय की जाएगी। आने वाले चुनाव में भी यह विषय ही चर्चा में रह सकते हैं।

Related posts

रुबिन रिटर ने पत्नी के करियर के लिए छोड़ा करोड़ों का बोनस, जानें किस कंपनी के हैं सीईओ

Aman Sharma

यूपी में 100 के पार हुआ विधानसभा चुनाव-2022 का पारा,सपा विधायक का वीडियो वायरल

Rani Naqvi

आरटीओ ने नये कानूनों के बीच और पीयूसी केंद्र खोलने की बात कही

Trinath Mishra