featured यूपी

जन आशीर्वाद यात्राः विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का ‘विजय रथ’ तैयार, इन मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी

जन आशीर्वाद यात्राः विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का ‘विजय रथ’ तैयार, इन मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में फिर से जीत का स्वाद चखने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत कर दी है। इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान पाने वाले यूपी के सात सांसद आज से जनता का आशीर्वाद लेने के लिए अलग-अलग जिलों से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।

16 अगस्त यानी आज से अलग-अलग जिलों से शुरू हो रही है इस जन आशीर्वाद यात्रा का समापन 20 अगस्त को होगा। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों पर यूपी में केंद्रीय मंत्रियों द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की जा रही है।

3500 किलोमीटर की होगी यात्रा

जन आशीर्वाद यात्रा सूबे के तीन दर्जन लोकसभा और लगभग 120 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए साढ़े तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करने वाली है। इस यात्रा के दौरान कई जगहों पर स्वागत सभाएं की जायेंगी।

पहले चार केंद्रीय मंत्रियों की शुरू होगी यात्रा

सोमवार यानी आज से पहले चार केंद्रीय मंत्रियों की यात्रा शुरू की जायेगी। इसके लिए तीन मंत्री आज लखनऊ से और एक मंत्री मथुरा से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। लखनऊ पहुंचने वाले तीन मंत्रियों में मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर, लखीमपुर के सांसद अजय मिश्र और महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी शामिल हैं। वहीं, बीएल वर्मा मथुरा से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करते हुए बदायूं में समापन करेंगे।

यात्रा के लिए बनाई गई व्यापक योजना

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य जनता के बीच सरकार के कामकाजों के बारे में संदेश देना है। जगह-जगह आयोजित स्वागत सभाओं के माध्यम से केंद्रीय मंत्री जनता से आशीर्वाद लेंगे। बता दें कि भाजपा मुखिया जेपी नड्डा के निर्देशों पर जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है।

मथुरा से शुरू होगी बीएम वर्मा की यात्रा

राज्यसभा सदस्य एंव केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा की जन आशीर्वाद यात्रा आज मथुरा वृंदावन से शुरू होगी। ये यात्रा मथुरा व महानगर की विधानसभाओं से गुजरते हुए आगरा, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर होते हुए बदायूं पहुंचेगी। 19 अगस्त को बदायूं में इस यात्रा का समापन होगा।

फिरोजाबाद से शुरु होगी एसपी सिंह बघेल की यात्रा

केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल की जन आशीर्वाद यात्रा 18 अगस्त को फिरोजाबाद से शुरु होगी। ये यात्रा आगरा होते हुए मथुरा में 19 अगस्त को समाप्त होगी। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा 17 अगस्त को ललितपुर से जनता का आशीर्वाद लेने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत करेंगे और वह इस यात्रा को 19 अगस्त को फतेहपुर में समाप्त करेंगे।

लखनऊ पहुंचे मंत्री कौशल किशोर

16 अगस्त की सुबह मोहनलाल गंज से सांसद एंव केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। जिसके बाद वे मोहान उन्नाव से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। 18 अगस्त को ये यात्रा सीतापुर में समाप्त होगी। वहीं क्रेंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी आज से संडील हरदोई से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। ये यात्रा 19 अगस्त को अंबेडकर नगर में समाप्त होगी।

मिर्जापुर से शुरू करेंगी अनुप्रिया अपनी यात्रा

मिर्जापुर सांसद एंव केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल 18 अगस्त को प्रयागराज से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे और 19 अगस्त को मिर्जापुर में इसे समाप्त करेंगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री पकंज चौधरी 16 अगस्त को बस्ती पहुंचकर इस यात्रा की शुरूआत करेंगे। उनकी ये जन आशीर्वाद यात्रा सिद्धार्थनगर होते हुए 18 अगस्त को महराजगंज में समाप्त होगी।

2022 की तैयारी में भाजपा

भाजपा इस बार चुनाव में उन क्षेत्रों पर विशेष नजर बनाए हुए हैं, जहां से उनके विधायक या सांसद कम चुने जाते हैं। भाजपा की कोशिश है कि ऐसे क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा चलाई जाए, ताकि 2022 से पहले चुनाव में अपनी सियासी पकड़ मजबूत बन सके। अगर ऐसा होता है कि तो आने वाले विधानसभा चुनाव और आम चुनावों में भी भाजपा के लिए मजबूती सिद्ध होगी।

Related posts

एफएसएसएआई में इन पदों की निकली भर्ती, एक क्लिक में जानें पूरी जानकारी

Rahul

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में खुलते ही दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 16000 के पार

Rahul

उत्तर प्रदेश कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बजट 2022 को कर्मचारियों के लिए बताया निराशाजनक

Neetu Rajbhar