featured यूपी

जनवादी सोशलिस्ट पार्टी शुरू करेगी विशेष अभियान, खोलेगी सरकार की पोल

जनवादी सोशलिस्ट पार्टी शुरू करेगी विशेष अभियान, खोलेगी सरकार की पोल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। राजनीतिक दल अपने अभियान की शुरुआत करते दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल जनवादी सोशलिस्ट पार्टी ने भी एक विशेष अभियान का ऐलान किया है।

उनका यह कार्यक्रम आने वाले 16 अगस्त से शुरू होगा, जिसे ‘सरकार की पोल खोल’ नाम दिया गया है। यह अभियान बलिया जिले से शुरू किया जाएगा, जो आने वाले 31 अगस्त तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और खराब कानून व्यवस्था के मुद्दे को जनता तक ले जाना है। पार्टी के संस्थापक डॉ संजय चौहान जनवादी ने इस बारे में जानकारी दी। यह दल समाजवादी पार्टी का सहयोगी दल है, जो आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सामने मजबूती से लड़ने की तैयारी कर रही है।

चुनावी मुद्दों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और खराब कानून व्यवस्था प्रमुख हैं। इन्हीं विषयों पर लगातार विपक्षी दल भी सरकार को घेरने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जाएगी चुनावी मुद्दे भी उतनी तेजी से उछलने शुरू हो जाएंगे।

Related posts

संघीय ढांचे की सफलता की मिसाल है जीएसटी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

piyush shukla

यूपी: एक वर्ष में दुष्कर्म मामलों में 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी

bharatkhabar

गोरखपुरः अवैध कच्ची शराब के अड्डे पर पुलिस का छापा, आठ घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन

Shailendra Singh