उत्तराखंड

उत्तराखंडः चमोली बाढ़ में पीड़ित 80 परिवारों को अब तक नहीं मिली आर्थिक मदद,दर -दर भटकने को मजबूर

landslide उत्तराखंडः चमोली बाढ़ में पीड़ित 80 परिवारों को अब तक नहीं मिली आर्थिक मदद,दर -दर भटकने को मजबूर

चमोली बाढ़ हादसे को आज 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन अभी भी हादसे में पीड़ित हुए परिवार मुआवजे के लिए दर – दर की ठोकरें खा रहें हैं। लेकिन उन्हें सुनने वाला कोई नहीं है।

80 परिवारों को नहीं मिली मदद

हादसे में कई लोगों की मौत हुई थी। बहुत से लोग अपने घरों से बेघर हुए थे। लेकिन अभी भी 80 परिवार ऐसे हैं जिन्हें सरकार की तरफ कोई मदद नहीं मिली है। वह आज भी इसी उम्मीद में बैठे हैं कि उन्हें सरकार या प्रशासन द्वारा किसी तरह की मदद दी जाएगी।

ग्लेश्यिर टूटने से आई थी बाढ़

गौरतलब है कि यह हादसा उत्तराखंड के चमोली ज़िले में ग्लेश्यिर टूटने से हुआ था। जिसके बाद धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई थी। नदी के कई तटबंध टूटने के बाद बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया था। इससे ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को काफी नुकसान पहुँचा था।

 

Related posts

पुलिस लाईन देहरादून में नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्घ कार्यशाला का आयोजन

Rani Naqvi

उत्तराखंडः’होम स्टे’ को लेकर पर्यटन विभाग ने कसी कमर, होम स्टे से रूकेगा पलायन

mahesh yadav

उत्तराखण्डः मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से की भेंट

mahesh yadav