featured यूपी

लखनऊ: मनकामेश्वर मंदिर में हरियाली तीज पर हुआ हरा श्रृंगार, महिलाओं ने झूले संग गाए गीत

लखनऊ: मनकामेश्वर मंदिर में हरियाली तीज पर हुआ हरा श्रंगार, महिलाओं ने झूले संग गाए गीत

लखनऊ: हरियाली तीज के अवसर पर राजधानी स्थित मनकामेश्वर मंदिर में धूम दिखाई दी। सावन के अवसर पर महादेव का हरे रंग से पूजन कर हरी वस्तुएं भेंट की गईं। इसके बाद पारंपरिक रूप से परिसर में झूला डाला गया। महिलाओं ने झूला झूलते हुए सावन ऋतु के गीत भी गाए। बता दें कि हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में महिलाओं की मेंहदी प्रतियोगिता हुई थी।

लोकगीतों के क्रम में ज्योति जासयवाल, उपमा पाण्डेय, सरोजनी जायसवाल, रेनू सिन्हा, पूनम विष्ट के दल ने श्रृंगार कर सबसे पहले महादेव की आराधना करते हुए ‘शिव शंकर चले कैलाश’, ‘बुंदियां पड़न लगीं’ गीत गाया। वहीं सावन पर मंदिर परिसर में डाले गए झूले की स्तुति करते हुए महिला मंडली ने देवी गीत ‘देवी गीत नीमा की डायरी पे पड़ा हिंडोलना देवी मइया झुलना झूले’ गाया। सावन की रिमझिम बरसात का नजारा लोकगीत ‘अरे रामा भींजत मोर चुनरिया, बदरिया बरसे रे हरी’ में सुनते ही बना। इस अवसर पर ज्योति कश्यप, रामदुलारी, सुनीता चौहान, मालती किरन कपूर, सुनीता गुप्ता सहित महिला संत कल्याणी गिरि, गौरजा गिरि, ऋतु गिरि सहित अन्य उपस्थित रही।

Related posts

यूपी में कोरोना संक्रमण बेकाबू, अबतक 9,583 संक्रमितों की मौत   

Shailendra Singh

राहुल गांधी ने सीएम योगी पर कसा तंज, सीएम के फैसले को बताया ‘महान कदम’

Pradeep sharma

लेडी सिंघम के रूप में नजर आई SDM वंदना त्रिवेदी

Breaking News