featured यूपी

राहुल गांधी ने सीएम योगी पर कसा तंज, सीएम के फैसले को बताया ‘महान कदम’

rahul gandhi, attack, cm yogi, reducing budget, allocation for education

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में सत्ता पलट होने के बाद सियासी घमासान रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन सीएम योगी विपक्ष की तरफ से तंज कसा जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीएम योगी पर एक बार फिर से तंज कसा है। दरअसल सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा निशुल्क लैपटॉप वितरण योजना को बंद करने के फैसले पर राहुल गांधी ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए उनके इस फैसले को ‘महान कदम’ करार दिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर सीएम योगी पर निशाना साधा है।

rahul gandhi, attack, cm yogi, reducing budget, allocation for education
rahul gandhi attack to cm yogi

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, महान कदम सीएम योगी- अगली बार आप सभी अस्पतालों को बंद कर कुछ ज्यादा धन बचा सकते हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक लिंक भी साझा किया है। इस लिंक में लिखा है कि किस तरह शिक्षा बजट में फेरबदल किए गए हैं। आपको बता दें कि अखिलेश सरकार के दौरान मेधावी छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप देने की योजना चलाई गई थी। लेकिन सूबे में सत्ता पलट होने के बाद सीएम योगी ने इस योजना को बंद कर दिया।

वही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है। राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला करने में लगे हुए हैं। वह सोशल मीडिया पर लगातार सरकार की नीतियों और फैसलों पर तंज कस रहे हैं। लेकिन हाल ही में वह विवादों में भी फंस गए थे। राहुल गांधी का चीनी राजदूत से मिलने के बाद वह विवादों में आ गए थे।

Related posts

बिस्मिल की कविता ने किया था अंग्रेजों को देश छोड़ने के लिए मजबूर, जन्म दिन विशेष पर

mahesh yadav

अल्मोड़ा: भारी बारिश का अलर्ट जारी, प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद

pratiyush chaubey

लखनऊ में AAP का मटका फोड़ प्रदर्शन, सैकड़ों कार्यकर्ता रहे शामिल  

Aditya Mishra