featured यूपी

यूपी में कोरोना संक्रमण बेकाबू, अबतक 9,583 संक्रमितों की मौत   

यूपी में कोरोना संक्रमण बेकाबू, अबतक 9,583 संक्रमितों की मौत   

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। शुक्रवार को प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 27,426 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 103 लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, कोविड संक्रमण से 9,583 लोगों की मौत हो चुकी है। कल 2,23,307 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में 3,78,14,182 टेस्ट किए जा चुके हैं। अब तक राज्‍य में 88,09,638 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है और इनमें से 14,87,037 लोगों को दूसरी डोज़ भी दी जा चुकी है।

रविवार को लॉकडाउन

वहीं, उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य तेजी से चलाया जाएगा। साप्‍ताहिक बंदी शनिवार रात 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 7 बजे तक रहेगी, जिस दौरान सख्ती लागू रहेगी। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं संचालित होती रहेंगी।

मास्‍क न लगाने पर देना होगी भारी जुर्माना

इसके अलावा उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्‍थी ने बताया कि, उत्तर प्रदेश में मास्क लगाने को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मास्क नहीं लगाने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। यात्रियों को मास्क रेल के अंदर और रेलवे स्टेशन पर भी पहनना जरूरी है। बाहर से जो लोग आ रहे हैं, उनकी टेस्टिंग होगी।

उन्‍होंने बताया कि, कल पंचायत चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हुआ। लगभग 51,000 बूथों पर चुनाव हुआ। 4-6 बूथों को छोड़कर सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान हुआ। मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनाव से जुड़े हुए अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी।

Related posts

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में जबरन सिख लड़की का बदलवाया धर्म फिर किया निकाह

Rani Naqvi

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी से युवक की मौत

Rahul srivastava

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर चुनाव आयोग में डिजिटल सेंधमारी का उठाया मुद्दा

Aditya Mishra