featured यूपी

गाजियाबादः डासना मंदिर में सो रहे साधु पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में इलाज जारी

गाजियाबादः डासना मंदिर में सो रहे साधु पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में इलाज जारी

गाजियाबादः दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर में अज्ञात हमलावरों ने रात में सो रहे एक साधु पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला करने के बाद साधु मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि घायल साधु बिहार का रहने वाला है। किसी काम से वह गाजियाबाद आया था।

दरअसल, बिहार के रहने वाले 58 वर्षीय स्वामी नरेश आनंद सरस्वती शिव शक्ति धाम मंदिर डासना में यति नरसिंहनंमद सरस्वती के विश्राम गृह के पास अतिथि आवास के बरामदे में पड़े तख्त पर सो रहे थे। तभी अज्ञात हमलावर ने मंदिर की दिवाल कूदकर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

युवक के हमला करते हुए स्वामी नरेश ने शोर मचाना शुरु कर दिया। जिसके बाद नरसिंहनंद सरस्वती उनके पास पहुंचे, तब तक हमालवर भाग चुका था। घायल अवस्था में उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावरों की तलाश के लिए मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस नरेशानंद पर हमला करने वाले को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि डासना का यह देवी मंदिर और इसके महंत यति नरसिम्हानंद सरस्वती अपनी बेबाक बयानबाजी की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं, कड़ी सुरक्षा के बीच संत पर हुए हमले की घटना ने मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। यह मंदिर इसी साल मार्च में उस वक्त चर्चा में आ गया था जब यहां दूसरे समुदाय के एक नाबालिग बच्चे की पिटाई कर दी गई थी।

Related posts

पीएम मोदी के विरोध में वारामसी की सड़कों पर उतर आम आदमी पार्टी

piyush shukla

OBC वर्ग से जुड़े बिल का मायावती ने किया समर्थन, कहा- केंद्र सिर्फ खानापूर्ति न करे

Aditya Mishra

UP News: सुप्रीमो मायावती ने भाजपा की जीत पर उठाए सवाल, कही ये बात

Rahul