featured यूपी

राजधानी में व्यापारियों ने कराया मेगा वैक्सीनेशन

vac 2 राजधानी में व्यापारियों ने कराया मेगा वैक्सीनेशन

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में राजधानी के छह बाजारों में संगठन के पदाधिकारियों ने वृहद टीकाकरण अभियान चलाया।

इस नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा व्यापारियों को विशेष प्राथमिकता देते हुए उनके बाजारों में कैंप लगाए गए, जिसमें राजाजीपुरम क्षेत्र में अरुण तिवारी एवं राजीव सिंह चौहान के नेतृत्व में 650,गौतम बुध मार्ग में शिव अग्रवाल अरुण अग्रवाल द्वारा 492, रानीगंज में राजू साहू, नवीन गुप्ता, राजेश गुप्ता द्वारा 850,  उतरेटिया व्यापार मंडल संतोष सिंह, ललित श्रीवास्तव द्वारा

320, एल्डिको गोमती नगर में नीरज गुप्ता, आशुतोष खरे द्वारा 650, चौक मालिखा सराय में नवीन भवन बंटी एवं मोहम्मद सलीम के द्वारा 294  का वैक्सेनेशन किया गया।

सभी कैंपों में मिलाकर लगभग 4000 से अधिक व्यापारी तथा उनके परिजन, कर्मचारियों को टीकाकरण कराया गया।

इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए राजधानी लखनऊ के महामंत्री सुरेश छबलानी एवं युवा नगर अध्यक्ष आसींम मार्शल को प्रभारी बनाया गया था, जिन्होंने कुशलता के साथ अपने सहयोगी साथियों प्रदेश के वरिष्ठ युवा उपाध्यक्ष आकाश गौतम लखनऊ के उपाध्यक्ष अनुज गौतम युवा प्रदेश मंत्री मोहनीश त्रिवेदी रूप यादव रज्जन खान के सहयोग से अत्यधिक सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

Related posts

रन फॉर गुड गवर्नेन्स रेस को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिखाई झंडी

piyush shukla

जम्मू-कश्मीर में BJP-PDP का गठबंधन टूटा, बीजेपी ने लिया समर्थन वापस

Rani Naqvi

मप्रःकमलनाथ ने की राज्यपाल से मुलाकत, 17 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

mahesh yadav