featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मप्रःकमलनाथ ने की राज्यपाल से मुलाकत, 17 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

कमलनाथ मप्रःकमलनाथ ने की राज्यपाल से मुलाकत, 17 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

मध्य प्रदेशः विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद कगे लिए कमलनाथ केनाम पर मुहर लगाई है। गौरतलब है कि कमलनाथ 17 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। कहा जा रहा है कि तब तक राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की भी घोषणा हो जाएगी। मालूम हो कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इसके पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कमलनाथ शनिवार यानी कि 15 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं।

 

कमलनाथ ने की राज्यपाल से मुलाकत, 17 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
कमलनाथ ने की राज्यपाल से मुलाकत, 17 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

इसे भी पढ़ेंःमध्यप्रदेशःकांग्रेस और BSP गठबंधन की उम्मीद खत्म, सूबे के जिग्नेश ने थामा कांग्रेस का दामन

बता दें कि कमलनाथ ने दीपक बाबरिया, दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव के साथ एमपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर गुरुवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया। जानकारी के अनुसार कमलनाथ का शपथग्रहण समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद 72 साल के कमलनाथ अपने राजनीतिक करियर में पहली बार मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे।

इसे भी पढ़ेंःमध्यप्रदेशः मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया

मालूम हो कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से 9 बार सांसद रह चुके हैं। कमलनाछ 16वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर भी थे। मध्य प्रदेश में गुरुवार देर रात कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से कमलनाथ के नाम की घोषणा की गई।कमलनाथ कानपुर में पैदा हुए थे। मध्य प्रदेश में सीएम बनने की रेस में कमलनाथ के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी था लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य को मना लिया गया। कमलनाथ के पिता का नाम महेंद्रनाथ और माता का लीला है।

कमलनाथ की शिक्षा

कमलनाथ देहरादून स्थित दून स्कूल के छात्र रहे हैं।राजनीति में आने से पहले उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता से स्नातक किया। कमलनाथ कांग्रेस के चुनिंदा दिग्गज नेताओं में से हैं। वह गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ काम कर चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उन्हें अपना तीसरा बेटा मानती थीं। कमलनाथ इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी के बचपन के दोस्त थे। इसी वजह से वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के काफी खास माने जाते हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

उप्रः मैनपुरी में बस और ट्रक की टक्कर में 12 यात्री हुए घायल

mahesh yadav

गाजियाबादः डासना मंदिर में सो रहे साधु पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में इलाज जारी

Shailendra Singh

आज शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 454 अंक पर हुआ बंद

Rahul