Breaking News यूपी

सपा की सरकार बनाने का लिया प्रण

WhatsApp Image 2021 08 02 at 7.31.12 PM सपा की सरकार बनाने का लिया प्रण

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता महेंद्र कुमार यादव जिलाध्यक्ष छात्रसभा लखनऊ मनोनीत होने के उपरांत अपने पैतृक निवास सुभाननगर, नरोसा, बीकेटी, लखनऊ पहुंचे। इस दौरान जिला कार्यालय लखनऊ से प्रस्थान करने व गांव पहुंचने के मध्य विभिन्न स्थानों (भिटौली, छठामील, बख्शी का तालाब, भैंसामऊ मोड़, पहाड़पुर चौराहा, उनई मोड़, कुम्हरावां, भिटाहरी, अरिगवां, कुर्सी, राजकीय मोड़, गढ़ी, पलिया व सुभाननगर) में नौजवानों, किसानों व महिलाओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

गांव पहुंचने पर महेंद्र यादव ने माता-पिता व बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। निज निवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महेंद्र कुमार यादव ने अखिलेश यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझ जैसे गांव व गरीब के बेटे को जिलाध्यक्ष बनाकर पार्टी ने जो भरोसा जताया है मैं पूरी निष्ठा के साथ खरा उतरने की कोशिश करूँगा।

WhatsApp Image 2021 08 02 at 7.30.53 PM सपा की सरकार बनाने का लिया प्रण

महेंद्र ने कहा कि भाजपा की सरकार में छात्रों, नौजवानों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के अधिकारों का हनन हुआ है एवं उन्हें अपमान का सामना करना पड़ा है। सभी वर्गों के समर्थन से जब 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में जनहितैषी सरकार बनेगी तभी सबको सम्मान व अधिकार मिलेगा।

WhatsApp Image 2021 08 02 at 7.31.07 PM सपा की सरकार बनाने का लिया प्रण

कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला पंचायत सदस्य मो०कासिम, अरुण रावत, प्रधान रंजीत कुमार, राहुल यादव, मो०दिलशाद, कमलेश यादव, जिला सचिव श्री पंकज रावत, अंकित सिंह बाबू,सर्वेश शुक्ला, सतीश सविता, पूर्व प्रधान कुंज विहारी गौतम, लक्ष्मण यादव, माधुर्य सिंह, गौरव पांडेय, अनुज यादव, त्रिभुवन सिंह, अंकित यादव, धर्मेंद्र यादव, लवकुश यादव, अमरीका अर्कवंशी मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2021 08 02 at 7.31.11 PM सपा की सरकार बनाने का लिया प्रण

इसी क्रम में सेक्टर प्रभारी रामकिशोर यादव, पारस यादव, राजू यादव, भारत गौतम,अशोक गौतम,मेवालाल गौतम, राम उजागर गौतम, राम प्रताप गौतम, बलवीर सिंह, सूरज यादव, मिथिलेश गौतम, संतोष रावत, सुशील शर्मा, रेहान गाजी, मो०हनीफ, पंकज अर्कवंशी, मो०सलमान, रंजीत यादव, पवन रावत, शैलेन्द्र, शुभम, नीरज रावत, मनोज यादव, आशू यादव, विनय यादव, सोनू यादव, उदयराज यादव, अजय समेत सैकड़ों नौजवान एवं किसान उपस्थित रहे।

Related posts

यूपी में बनेंगे 18 अटल आवासीय विद्यालय, जल्द शुरु होगा काम

sushil kumar

योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का घर-घर प्रचार करेगी भाजपा

Shailendra Singh

यूपी बजट सत्र हो सकता है हंगामे से भरा, विपक्ष के निशाने पर होगी सरकार

Aditya Mishra