featured यूपी

यूपी में फिर लगेंगे साप्ताहिक आरोग्य मेले, सीएम योगी ने दिया अहम निर्देश

यूपी में फिर लगेंगे साप्ताहिक आरोग्य मेले, सीएम योगी ने दिया अहम निर्देश

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में एक बार फिर से साप्‍ताहिक आरोग्‍य मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को मुख्‍यमंत्री योगी ने अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं।

मुख्‍यमंत्री योगी ने आज कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इसमें उन्‍होंने ने अधिकारियों को कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए।

मेले में बनेंगे गोल्‍डन कार्ड

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि, कोविड की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 15 अगस्‍त (स्वतंत्रता दिवस) के बाद साप्ताहिक आरोग्य मेलों को फिर शुरू करने का विचार किया जाए। उन्‍होंने कहा कि, इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण भी होंगे और गोल्डन कार्ड भी बनाए जाएंगे।

पांच अगस्‍त को प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम  

सूबे के मुखिया ने बैठक में यह भी कहा कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पांच अगस्त को प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री का सीधा मार्गदर्शन प्राप्त होगा। वे राशन कार्ड धारकों से संवाद भी करेंगे। यह कार्यक्रम करीब 80 हजार जगहों पर प्रस्तावित है। मुख्‍यमंत्री योगी ने इसके लिए सेक्टर प्रणाली के आधार पर सभी जरूरी प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए।

Related posts

ऐसा था सूर्यग्रहण का नजारा, देख कर हैरान रह जाएंगे आप, देखें वीडियो

Rani Naqvi

पनामा पेपर मामला: बेटी मरियम और दामाद सफदर के साथ कोर्ट में पेश हुए शरीफ

Breaking News

धर्मांतरणः उमर सहित इन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, हुए कई अहम खुलासे

Shailendra Singh