Breaking News यूपी

Ayodhya: सरयू में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, एक लापता

Ayodhya: सरयू में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, एक लापता

अयोध्या: बरसात के मौसम में नदी में स्नान करना, कई बार खतरनाक साबित हो जाता है। ऐसा ही कुछ अयोध्या जिले में देखने को मिला, जहां तीन किशोर सरयू नदी में स्नान करने गए थे।

इसी बीच वह सभी नदी में डूबने लगे, आनन-फानन में तुरंत गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और बचाने का काम शुरू किया गया। खबरों के अनुसार उनमें से 2 बच्चों को बचा लिया गया है, एक अभी भी लापता बताया जा रहा है।

अयोध्या जिले के सैद खानपुर गांव की बताई जा रही है, बच्चे यहीं के रहने वाले हैं। यह घटना कोतवाली झुनकी घाट की बताया जा रही है। प्रदेश में कई ऐसे जिले हैं, जहां इन दिनों बाढ़ का खतरा बना हुआ है। गंगा नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान तक पहुंच गया है।

ऐसे में नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित एक जगह पर जाने की बात लगातार प्रशासन की तरफ से कही जा रही है। इतना ही नहीं, नदी में नहाने और अन्य गतिविधियों को ना करने की चेतावनी भी दी गई है। इसके बाद भी ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं।

Related posts

UP News: सपा के पैदल मार्च को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे अखिलेश यादव

Rahul

साक्षी के परिवार और शहर में जश्न

bharatkhabar

दिल्‍ली में लगे लॉकडाउन पर यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कही बड़ी बात

Shailendra Singh