featured यूपी

UP News: सपा के पैदल मार्च को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे अखिलेश यादव

12 UP News: सपा के पैदल मार्च को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे अखिलेश यादव

UP News: उत्तर प्रदेश में सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। मानसून सत्र शुरू होने से पहले अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने पैदल मार्च निकाला।

ये भी पढ़ें :-

UP News: लखनऊ के कई चौराहे और पार्कों के बदले जाएंगे नाम, नगर निगम ने लिया फैसला

इस मार्च को लखनऊ पुलिस ने रोक दिया, जिसके बाद अखिलेश यादव धरने पर बैठ गए हैं। सपा ने महंगाई और बेरोजगारी मुद्दों को लेकर मार्च निकाला था। वहीं, पुलिस का आरोप है कि सपा ने मार्च के दौरान रुट फॉलो नहीं किया है।

सपा के अलावा आरएलडी ने भी विधायकों के साथ प्रदर्शन का एलान किया है। विधानमंडल में आरएलडी के नेता राजपाल बालियान के नेतृत्व में ये प्रदर्शन होगा। वहीं बसपा ने इस प्रदर्शन को विरोध जताया है।

आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। ये सत्र 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा। विधानसभा के इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है। सरकार को घेरने की तैयारी विपक्ष ने कर रखी है।

Related posts

मेरठ: चाय बेच रही लड़की को दबंगों ने मार-पीटकर किया घायल

Aditya Mishra

Good News: बरेली से दिल्ली के लिए आठ मार्च से शुरू होगी उड़ान

Shailendra Singh

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू, 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

Rani Naqvi