featured यूपी

शामलीः 3 लुटेरी दुल्हन समेत 5 लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

शामलीः 3 लुटेरी दुल्हन समेत 5 लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

शामलीः कांधला थाना पुलिस ने महिलाओं की एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है जो लोगों को शादी का झांसा देकर ठगी का काम करता था। पीड़ितो की मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोग धोखे से शादी कर लोगों के लाखों रुपए ऐंठ लेते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दुल्हन पैसे लेकर फरार

दरअसल, शुक्रवार को पुलिस ने शादी करने और फिर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाली 3 दुल्हनों और दो लोगों को गिरफ्तार किया। केथानां क्षेत्र के डुडु खेड़ा गांव के रहने वाले दो युवकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ठगी करने वाली महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि पिछले 16 जून को करीब 1 लाख 50 हजार रुपए की नकदी लेकर दो युवकों ने शादी करायी थी। सुरेंद्र का आरोप है कि शादी के 15 दिन बाद ही जालसाज दुल्हन ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए घर में रखी नकदी और जेवरात लेकर फारर हो गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी का नाम मिताली है। साथ ही गिरफ्तार अन्य दो महिलाओं ने भी ऐसे ही परिवार के साथ धोखाधड़ी की थी।

Related posts

मुरादाबाद: चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्ष भिड़े, कई लोगों की हालत गंभीर…

Shailendra Singh

लंबे समय तक मैदान में नहीं दिखेंगे पांड्या, इस टूर्नामेंट से खुद को किया बाहर

Saurabh

NIA ने हिमाचल प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को किया गिरफ्तार, लश्कर को गोपनीय सूचनाएं लीक करने के आरोप

Rahul