खेल

बैडमिंटन : चीन ओपन के फाइनल में सिंधु, सुन यू से भिड़ेंगी

PV sandhu बैडमिंटन : चीन ओपन के फाइनल में सिंधु, सुन यू से भिड़ेंगी

फुझोउ | ओलम्पिक रजत पदक विजेता और भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने शनिवार को खेले गए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उलटफेर करते हुए विश्व की सातवीं वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून को एक घंटे 24 मिनट तक चले संघर्ष भरे मुकाबले में 11-21, 23-21, 21-19 से मात दी।

pv-sandhu

विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त सिंधु का खिताबी मुकाबला रविवार को चीन की सुन यू से होगा। इससे पहले, एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व की नौवीं वरीयता प्राप्त सुन ने टूर्नामेंट की पांचवीं वरीय चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताइ जु यिंग को 21-8, 23-21 से मात देकर फाइनल में कदम रखा। सिंधु और सुन के बीच अब तक पांच मैच हुए हैं, जिसमें सुन का पलड़ा 3-2 से भारी है। रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में अगर सिंधु जीत हासिल करती हैं, तो यह रिकॉर्ड 3-3 से बराबर हो जाएगा।

Related posts

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सूना पड़ा है ग्राउण्ड, खिलाड़ी दिखे मायूस

Mamta Gautam

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप की हुई शुरुआत

Rahul

बर्फीली वादियों में पत्नी अनुष्का के साथ जन्मदिन मना रहे हैं विराट कोहली

mahesh yadav