featured यूपी

लखनऊ: जर्जर भवन में रह रहे पीएसी जवान, एडीजी ने कमिश्‍नर को लिखा पत्र

लखनऊ: जर्जर भवन में रह रहे पीएसी जवान, एडीजी ने कमिश्‍नर को लिखा पत्र

लखनऊ: राजधानी में पीएसी जवानों के जर्जर भवन में रहने व मूलभूत सुविधाएं न मिलने का मामला प्रकाश में आया है। इसके लिए अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी अजय आनंद ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को 28 जुलाई को पत्र भेजकर कड़ी आपत्ति जताई की है।

लखनऊ: जर्जर भवन में रह रहे पीएसी जवान, एडीजी ने कमिश्‍नर को लिखा पत्र

रहने व मूलभूत सुविधाओं का अभाव

एडीजी पीएसी अजय आनंद ने लिखा है कि, पीएसी के जवानों को लखनऊ और प्रदेश के अन्य इलाकों में ड्यूटी में भेजे जाने पर जवानों के लिए आवासीय और आवश्यक मूलभूत सुविधाओं तक का अभाव है। उन्होंने लिखा कि, पीएसी बल के जवानों को अत्यंत ही खराब स्थानों और जर्जर भवनों में रखा गया है। इससे ड्यूटी प्रभावित होती है व जवान भी हतोत्साहित हैं।

लखनऊ: जर्जर भवन में रह रहे पीएसी जवान, एडीजी ने कमिश्‍नर को लिखा पत्र

यूपी डीजीपी से उचित व्‍यवस्‍था की मांग

वहीं, इस पत्र के आधार पर पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्‍नी एक्टिविस्‍ट डॉ. नूतन ठाकुर ने पीएसी जवानों के रहने की स्थिति पर आपत्ति जताते हुए उसे तत्काल ठीक कराए जाने की मांग की है। यूपी डीजीपी मुकुल गोयल को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि, यह जवानों की जिन्दगी के साथ सीधा खिलवाड़ है और सीधे-सीधे मानवाधिकार से जुड़ा है।

लखनऊ: जर्जर भवन में रह रहे पीएसी जवान, एडीजी ने कमिश्‍नर को लिखा पत्र

Related posts

भले दो-तीन महीने कमाई ना हो, लेकिन तीसरी लहर नहीं आनी चाहिए- Hotel Industry

Aditya Mishra

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS 2018 के परिणाम किये घोषित

Samar Khan

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के 49वें स्थापना दिवस पर पुरस्कार समारोह सम्पन्न

Trinath Mishra