Breaking News यूपी

Meerut: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिले में कई परियोजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के गृहनगर सिराथू में बड़ा हादसा, ट्वीट कर दी जानकारी

मेरठ: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को मेरठ पहुंचेंगे, जहां उनके द्वारा कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरान 300 से अधिक परियोजनाओं को उनके द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी।

केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम मेरठ के सर्किट हाउस में होगा। जहां वह 201 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 189 परियोजनाओं का शिलान्यास उनके द्वारा किया जाएगा। इसमें लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम से जुड़े विकास कार्य शामिल है। डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। कार्यक्रम से पहले जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

मेडिकल कॉलेज और आईटीआई कॉलेज का शिलान्यास

डिप्टी सीएम मेरठ मंडल में कई योजनाओं का पिटारा लेकर आ रहे हैं। जिसमें बुलंदशहर में बनने वाला राजकीय मेडिकल कॉलेज और खुर्जा में आईटीआई कॉलेज का शिलान्यास भी उनके द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को देखते हुए पहले से ही सारी तैयारियां कर ली गई हैं।

Related posts

मेरठ: किसान और बीजेपी नेता की झड़प का मामला गरमाया, किसानों ने विरोध में किया जमकर प्रदर्शन

Shailendra Singh

व्यक्ति के लिए कितनी शुभ होती है शरद पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

Trinath Mishra

मेरठ के मेडिकल कॉलेज में हो रहा कोरोना मरीजों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव, विधायक सोमेन्द्र तोमर ने योगी को लिखा पत्र..

Mamta Gautam