featured यूपी

मेरठ के मेडिकल कॉलेज में हो रहा कोरोना मरीजों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव, विधायक सोमेन्द्र तोमर ने योगी को लिखा पत्र..

somendra1 मेरठ के मेडिकल कॉलेज में हो रहा कोरोना मरीजों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव, विधायक सोमेन्द्र तोमर ने योगी को लिखा पत्र..

यूपी के मेरठ जिला में लगातार कोरोना मरीज बढ़ते जा रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों में संक्रमण फैलने के ज्यादा चान्स बढ़ गये है।इस बीच मेरठ के मेडिकल कॉलेज से कुछ दिल को दहला देने वाले वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। जिसमें कोरोना मरीजों के साथ अमानवीय व्यावहार होता साफ दिख रहा है।आपको बता दें, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो और वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें मेडिकल कॉलेज में दिखाया गया कि यहां कोई पुख्ता व्यवस्था नही है कोविड वार्ड में गंदगी पसरी हुई है। मरीजों की भी ठीक प्रकार से देखभाल नही की जा रही।

meerut 1 मेरठ के मेडिकल कॉलेज में हो रहा कोरोना मरीजों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव, विधायक सोमेन्द्र तोमर ने योगी को लिखा पत्र..

ऑडियो और वीडियो वायरल होते ही यहां मेरठ दक्षिण विधायक डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश कैबिनेट चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना से दूरभाष के माध्यम से वार्ता और सीएम योगी को भी पत्र लिखकर हालतों से अवगत कराा।

लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में कोरोना के मरीजों को उपचार के ठीक प्रकार से इलाज नही हो पा रहा है।
वायरल हो रही ऑडियो वीडियों से मेडिकल कॉलेज की तरफ से हो रही लापवाही को साफ तौर से देखा जा सकता है।

letter 3 मेरठ के मेडिकल कॉलेज में हो रहा कोरोना मरीजों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव, विधायक सोमेन्द्र तोमर ने योगी को लिखा पत्र..

विधायक सोमेन्द्र की तरफ से उठाए गये कदम से उम्मीद की जा रही है कि, शायद अब कोरोना पीडि़तो के साथ अब ये दुर्व्यावहार न हो।

https://www.bharatkhabar.com/amit-shah-gave-information-on-health-related-rumors-said-i-am-healthy/

तो वहीं राज्य मंत्री सुनील बराला ने भी इस मामले पर एक्शन लेते हुए मेरठ के बत्तर हालातों से सीएम योगी को अवगत कराया है।

Related posts

West Bengal: कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 56 लाख रुपये का सोना किया बरामद, सिंगापुर से आया था शख्स

Rahul

यूपी में आईएमटी संस्थान के खिलाफ होगी जांच, MP के CM कमलनाथ के परिवार का है संस्थान

bharatkhabar

इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकता है खेल रत्न, BCCI ने भेजी लिस्ट

Aditya Mishra