featured यूपी

उद्योगों को बिना रूकावट संचालित करने का प्रयास जारी: सतीश महाना

mahana उद्योगों को बिना रूकावट संचालित करने का प्रयास जारी: सतीश महाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा है कि प्रदेश सरकार उद्योगों को बिना रूकावट संचालित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसके लिए उद्योगों में कार्यरत कार्मिकों एवं उनके परिवारीजनों का टीकाकरण अति आवश्यक है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों का बहुत बड़ा योगदान है। उद्योगों में कार्य करने वाला प्रत्येक शख्स एक दूसरे जु़ड़ा रहता है। आवश्यक है कि सभी का टीकाकरण हो, जिससे कि उद्योगों के संचालन में कोई समस्या पैदा न हो।

उन्होंने गुरूवार को अपने कार्यालय कक्ष में औद्योगिक संगठन, निजी औद्योगिक घरानों एवं औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कर्मिकों एवं उनके परिवारीजनों का कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने के संबंध में वर्चुअल बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों एवं संगठनों के सहयोग से टीकाकरण महाअभियान को चलाया जायेगा। उनके जो भी मुद्दे होंगे निस्तारण किया जायेगा। प्रदेश सरकार प्रत्येक शख्स की सुरक्षा की चिंता कर रही है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी अपना टीकाकरण कराकर सुरक्षित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक समूहों को स्वयं तक करना होगा कि उन्हें कौन सी वैक्सीन लगवानी है, जिसे सरकार को भी कार्य करने में आसानी हो सके।

Related posts

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बिल्डर पर सीएम योगी नकेल कसने की तैयार में

piyush shukla

धर्मांतरणः दलित महिला ने सीएम योगी को लिखा पत्र, लगाई न्याय की गुहार

Shailendra Singh

एकता दिवस : सरदार वल्लभ भाई पटेल इतिहास में ही नहीं हैं बल्कि देश वासियों के हृदय में रहते हैं : पीएम मोदी

Neetu Rajbhar