featured यूपी

किसानों को पौधे लगाने के लिए अनुदान देगी सरकार

किसानों को अनुदान देगी सरकार

लखनऊ। वृक्षा रोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने किसानों को अनुदान देने का फैसला किया है। किसानों को अनुदान वन विभाग की तरफ दिया जायेगा। यह अनुदान उन्हीं किसानों को दिया जायेगा जो किसान अपने खेत में पेड़ लगवायेंगे। वन विभाग की ओर से प्रति पौधा 35 रूपये का अनुदान दिया जायेगा। अनुदान राशि चार वर्ष में विभाग की तरफ से चार बार में दी जायेगी।

यह योजना उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में अभी चल रही है। सब मिशन ऑन एग्रोफारेस्ट्री योजना को सरकार और व्यापक करने की तैयारी में है। वृक्षारोपण के उद्देश्य से किसानों के लिए यह योजना शुरू की गयी है। खेत की मेड के किनारे पौधा लगाने पर पहले वर्ष में 14 रूप्ये व अगले तीन साल सात रूपये के हिसाब से अनुदान प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा ब्लाक बनाकर पौधारोपण करने पर पहले साल 11.20 रुपये प्रति पौधा व अन्य तीन वर्षों में 5.60 रुपये प्रति पौधा प्रदान किया जायेगा। कृषि वानिकी मुकेश कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत जल्द ही पौध रोपण किया जायेगा।

Related posts

Asia Richect Person: चीन के अरबपति झोंग शैनशैन बने एशिया के दूसरे सबसे रईस शख्स, गौतम अडानी को दी मात

Rahul

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का बयान कहा, राजग सरकार ने आधार को ‘दैत्याकार’ रूप देने की कोशिश की

mahesh yadav

बैंकों के विलय से गिरा मार्केट, पंजाब नेशनल बैंक को लगा बड़ा झटका

Rani Naqvi