featured यूपी

शनिवार व रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को समाप्त करने की उठी मांग

व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्र 1 शनिवार व रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को समाप्त करने की उठी मांग

लखनऊ। कोरोना वायरस के इस महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने सप्ताह के आखिरी 2 दिनों में (शनिवार व रविवार) लॉक डाउन लगा रखा है। लॉकडाउन का यह नियम लंबे अरसे से लागू है, हाल के दिनों में व्यापारी संगठनों द्वारा शनिवार व रविवार को लगने वाले लॉकडाउन को समाप्त कर साप्ताहिक बंदी को सख्ती से लागू करने की सरकार से अपील की गयी थी।

लेकिन अभी तक सरकार ने शनिवार व रविवार को लगने वाले लाकडाउन को लेकर कोई नया निर्देश नहीं दिया है।

एक बार फिर शनिवार तथा रविवार का लॉकडाउन खत्म हो इसको लेकर लखनऊ के व्यापार मंडल ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा को पत्र भेजा है।

उप-मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में लखनऊ व्यापार मंडल की तरफ से कहा गया है कि मौजूदा समय में सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही है। शनिवार तथा रविवार को लगने वाले लॉकडाउन से व्यापारियों तथा उद्यमियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, ऐसे में परिस्थितियों को देखते हुए शनिवार तथा रविवार को लगने वाले लाल डाउन को समाप्त कर पहले की तरह सप्ताहिक बंदी को लागू किया जाए, जिससे व्यापारियों को लाभ मिल सके।

लखनऊ व्यापार मंडल द्वारा की गई इस अपील को यदि प्रदेश सरकार मान लेती है, तो व्यापारियों को कुछ राहत मिलने की बात की जा रही है।

Related posts

रतलाम: तलाब में गिरी बस , 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत

bharatkhabar

सरकार का बड़ा फैसला, अब कर्मचारियों को कैश में नहीं दी जा सकेगी सैलरी

Rahul srivastava

मुख्तार अंसारी का एक और करीबी गुर्गा हुआ गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर  

Shailendra Singh