featured देश

लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं, जानें क्या हैं कीमतें..

petrol bunk 1553584346 लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं, जानें क्या हैं कीमतें..

सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी ना करके लोगों को बड़ी राहत दी है। जिसकी वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत और डीजल की कीमत स्थिर है।

पेट्रोल 101.84 रुपये पहुंचा

कई दिनों से बढ़ी कीमतों के चलते दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.84 रुपये जबकि डीजल के दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है। तो चेन्नई में पेट्रोल अब 102.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

राज्यों में तेल की कीमतें

बता दें कि 1 मई को 90.40 रुपये प्रति लीटर की कीमत से शुरू होकर दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जो पिछले 78 दिनों में 11.44 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है। इसी तरह डीजल की कीमत भी पिछले दो महीनों में दिल्ली में 9.14 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई।

17 जुलाई को बढ़े थे दाम

याद हो कि 17 जुलाई को आखरी बार पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। जबकि डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं होने की वजह से बाजार में दाम स्थिर रहे। इसी तरह तेल के भावों में दो दिन से कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई।

SMS के जरिए जानें कीमत

बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से नई दरें लागू की जाती हैं। इसी के साथ अब आप SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। जिससे आपको रोज की अपडेट मिलती रहेगी।

Related posts

नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर पहली बार बोले पीएम मोदी, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

अमीषा के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर हैं पर‍िणीति चोपड़ा, पहनी ऐसी ड्रेस लोगों ने कहा….

mohini kushwaha

Women T20 World Cup 2023 Schedule: आज से महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज, जानें मुकाबलों की शेड्यूल

Rahul