featured यूपी

खुशखबरी! राज्य के इन 217 स्थानों पर फ्री वाईफाई देने जा रही योगी सरकार

खुशखबरी! राज्य के इन 217 स्थानों पर फ्री वाईफाई देने जा रही योगी सरकार

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के 217 स्थानों पर फ्री वाईफाई सुविधा देने जा रही है। सरकार बड़े शहरों में दो स्थान और छोटे शहरों के एक स्थान पर फ्री वार्ईफाई की सुविधा उपलब्ध करवायेगी। इसका मुख्य उद्देश्य जरुरतमंदों को ऑनलाइन काम करने की सुविधा देना है। सरकार ने नगर निगम विकास के अफसरों से इस बारे में 10 दिन के भीतर प्रगति रिपोर्ट मांगा है।

इन शहरों में मिलेगी फ्री वाईफाई

प्रदेश सरकार 17 नगर निगमों और 200 नगर पालिका परिषदों में चुनिंदा स्थानों पर फ्री वाइफाई सुविधा उपलब्ध करवायेगी। इनमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, वारामसी, प्रयागराज, झांसी, बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन और फिरोजबाद नगर निगम वाले शहर शामिल हैं। इसके अलावा 200 नगर पालिका परिषद वाले शहर भी शामिल हैं।

शहर के इन स्थानों पर लगाई जायेगी फ्री वाईफाई

शहरों के इन स्थानों पर वाईफाई की सुविधा दी जानी है, ये रिपोर्ट में चिह्नित करके सरकार को बताया जायेगा। माना जा रहा है कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तहसील, कचहरी, ब्लॉक व रजिस्ट्रार कार्यालय के आस-पास ये सुविधा दी जा सकती है।

मुफ्त वाईफाई देने के लिए नगर निगम व पालिक परिषद इंटरनेट कंपनियों से करार करेंगे। बता दें कि कुछ शहरों में इस योजना के तहत फ्री वाईफाई की सुविधा पहले से ही दी जा रही है, हलांकि इनमें खामियां दुरुस्त कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

Related posts

इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमों में किए कुछ बदलाव, 1 अक्टूबर से लागू होंगे नए नियम

Rahul

आवाज़-ए- पंजाब पार्टी में शामिल होंगे नवजोत सिंह सिद्धू

bharatkhabar

हैदराबाद में आज सुबह बिगड़ी सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत, अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती

Aman Sharma