featured यूपी

151 बुद्धिजीवियों ने सीएम योगी के समर्थन में लिखा खुला पत्र, पेश किए कामकाज के आंकड़े

151 बुद्धिजीवियों ने सीएम योगी के समर्थन में लिखा खुला पत्र, पेश किए कामकाज के आंकड़े

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में पूर्व मुख्य सचिव योगेंद्र नारायण की अगुवाई में 151 बुद्धिजीवियों ने खुला पत्र लिखा है। इसमें पूर्व न्यायमूर्ति के अलावा पूर्व आईएस, पूर्व आईएफएस और पूर्व आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।

इस पत्र में लिखा गया है कि कुछ पूर्व अधिकारी और सामाजिक लोग छिपे हुए राजनीतिक एजेंडे के तहत सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। बुद्धिजीवियों ने अपने इस पत्र में योगी सरकार के कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए लिखा है कि कुछ पूर्व अधिकारी लगातार सीएम योगी की कानूनी व्यवस्था पर आरोप मढ़ रहे हैं। उन्हें शायद आंकड़े दिखाई नहीं देते। बता दें कि कि इस ओपन लेटर में कानून व्यवस्था को लेकर कुछ आंकड़े पेश किए गए हैं।

पत्र में पेश किए गए आंकड़े

पत्र में लिखे आंकड़ों के मुताबिक 20 मार्च 2017 से 11 जुलाई 2021 तक राज्य में कुल 8,367 एनकाउंटर, 18,025 अपराधियों को गोली लगी, जबकि 3,246 अपराधी गिरफ्तार के गए हैं। इस दौरान 140 अपराधियों की जान चली गई। जिन 140 अपराधियों को एनकाउंटर में मारा गया, उनमें से 115 अपराधियों पर इनाम घोषित था।

13 पुलिसकर्मी भी हुए शहीद

पत्र में जाति का जिक्र करते हुए बताया गया है कि जिन 140 अपराधियों को मारा गया है, उनमें से सिर्फ 51 अपराधी अल्पसंख्यक समुदाय के शामिल थे। इन अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं, जबकि 1,140 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

Related posts

पुलिस के हत्थ चढ़े चार शातिर ठग, बिहार और नेपाल में भी दे चुके हैं घटनाओं को अंजाम

Rahul srivastava

सीएम रावत के सलाहकार रविन्द्र दत्त ने आई.टी विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

Rani Naqvi

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को सौंपा गया स्कूल खोलने का प्रस्ताव

Shailendra Singh