यूपी

लखनऊ: मृत चिकित्सक को मिली तैनाती, बनाया गया आजमगढ़ का CMS

लखनऊ: 1 जुलाई डॉक्टर्स डे स्पेशल, पिछले कुछ सालों में कैसा रहा है मरीजों के साथ रिश्ता

स्वास्थ्य विभाग की तबादलों में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके मुताबिक 2 साल पहले मर चुके डॉक्टर को तैनाती दी गई है। दरअसल हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर बीके मेहरोत्र दो साल बाद फिर से सरकारी कागजों में जिंदा हो गए हैं।

मृत डॉक्टर को तरवां अस्तपाल का बनाया CMS

जी हां शासन द्वारा जारी तबादला और पदोन्नति सूची में उनका नाम मौजूद होने से आजमगढ़ और प्रयागराज दोनों जगहों पर हड़कंप मच गया। ट्रांसफर सूची में उन्हें आजमगढ़ के तरवां अस्तपाल का CMS बना दिया गया। वहीं प्रशासन इसे बड़ी चूक बता रहे हैं तो तरवां अस्पताल अब CMS पद के लिए असमंजस में हैं।

सूची में 10वें नंबर पर डॉ. बसंत मेहरोत्रा का नाम

स्वास्थ्य सचिव की ओर से जारी पत्र में प्रदेशभर के 17 चिकित्सकों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया। इस सूची में 10वें नंबर पर प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बसंत कुमार मेहरोत्रा का भी नाम दर्ज है। खास बात ये कि उनकी मौत दो साल पहले हो चुकी है।

Related posts

सप्‍त देवालयों की शोभायात्रा से बढ़ेगी वृंदावन कुंभ की रौनक  

Shailendra Singh

लखनऊ में लॉकडाउन रहेगा या नहीं स्थिति साफ नहीं, इतने दिनों के लिए राजधानी में लगी धारा 144

Shailendra Singh

झाड़ियों में मिला युवक का शव

Arun Prakash