यूपी

मिशन 2022: समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक में लिया गया अहम फैसला  

मिशन 2022: समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक में लिया गया अहम फैसला  

लखनऊ: समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को संपन्‍न हुई। इसमें सर्वसम्मति से आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की बहुमत की सरकार और अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प की पूर्ति के लिए शिक्षकों सहित समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का निश्चय किया गया।

समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति प्रो. बी. पाण्डेय की अध्यक्षता में यह बैठक लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज में हुई। इसका संचालन महासचिव कुलदीप यादव ने किया। बैठक में सरकार बनने पर वित्तविहीन शिक्षकों की नियमावली बनाते हुए मानदेय देने की घोषणा और पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर चर्चा की गई।

वर्तमान सरकार के खिलाफ प्रस्‍ताव पारित

इस दौरान एक प्रस्ताव पारित कर वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं नाकामियों का कड़े शब्दों में विरोध किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष जनार्दन यादव समदर्शी सहित सी.पी. गुप्ता, डॉ. आफताब आलम, सुरेश यादव, डॉ. संगीता, कौशल कुमार भदौड़ा, अर्जुन यादव, अजय कुमार, सुनील बाजपेयी, विनोद सिंह, डॉ. तरून कुमार, चन्द्रिका यादव, नवनीत यादव, महफूज अहमद आदि मौजूद रहे।

Related posts

सपा संग्राम पर बोले केंद्रीय मंत्री कालराज मिश्र

kumari ashu

देश का पहला दिव्यांग स्टेडियम लखनऊ में, जानिए कब होगा लोकार्पण

Aditya Mishra

कोरोना काल में कला को मौका, चित्रकला प्रतियोगिता में दिखाइए हुनर

Shailendra Singh