featured यूपी

कोरोना काल में कला को मौका, चित्रकला प्रतियोगिता में दिखाइए हुनर

कोरोना काल में कला को मौका, चित्रकला प्रतियोगिता में दिखाइए हुनर

लखनऊ: कोरोना काल में अपनी कला को दुनिया के सामने रखने का हुनरमंदों को मौका दिया जा रहा है। यह मौका दे रही है संस्‍कार भारती और परिधि संस्‍था।

पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश क्षेत्र की कला एवं साहित्‍य की अखिल भारतीय संस्‍था संस्‍कार भारती और लोक कला संस्‍कृति को समर्पित संस्‍था परिधि द्वारा राष्‍ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। ‘भारत की आजादी का अमृत महोत्‍सव… आजादी के 75 साल’ नाम से इस राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन ऑनलाइन माध्‍यम से किया जा रहा है।

आवेदन की अंतिम तारीख व पुरस्‍कार

राष्‍ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 जून है और इसका परिणाम 20 जून को घोषित किया जाएगा। इसमें दो ग्रुप बनाए गए हैं, पहला- स्‍नातक व स्‍नातकोत्‍तर और दूसरा- स्‍वतंत्र चित्रकार। हर ग्रुप में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और दो सांत्‍वना पुरस्‍कार दिए जाएंगे। साथ ही सभी प्रतिभागियों को डिजिटल माध्‍यम से प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसके लिए उन्‍हें अपनी पेंटिंग पूरी डिटेल्‍स के साथ, अपनी फोटो व बायोडाटा के साथ भेजनी होगी।

प्रतियोगिता का संयोजक मंडल

इस प्रतियोगिता के संयोजक मंडल में पश्चिम उत्‍तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख देवेंद्र रावत, सह क्षेत्र प्रमुख डॉ. सुबोध गुप्‍ता, परिधि आर्ट ग्रुप अध्‍यक्ष निर्मल रतनलाल वैद, लखनऊ राज्‍य ललित कला अकादमी सदस्‍य व मेरठ प्रांत के पूर्व प्रांत कला संयोजक प्रवीण कुमार सैनी, मेरठ प्रांत के संस्‍कार भारती संयोजक डॉ. सुधाकर आशावादी और वरिष्‍ठ चित्रकार राजीव चक्रवर्ती शामिल हैं।

sanskar bharti कोरोना काल में कला को मौका, चित्रकला प्रतियोगिता में दिखाइए हुनर

Related posts

बुराड़ी में ईवीएम मशीन में खराबी की वजह से रुका मतदान

shipra saxena

पीएम मोदी रोहतक के सांपला से फूंकेंगे 2019 का चुनावी बिगुल

rituraj

संजीव अग्रवाल बोले- हताश निराश है विपक्ष, प्रदेश में फिर खिलेगा कमल

Aditya Mishra