Breaking News featured यूपी

बड़ी खबर: यूपी में नहीं होगी कांवड़ यात्रा, कोरोना के कारण लिया गया फैसला

बड़ी खबर: यूपी में नहीं होगी कांवड़ यात्रा, कोरोना के कारण लिया गया फैसला

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश में भी इस साल कांवड़ यात्रा नहीं होगी। योगी सरकार ने कांवड़ संघ से बातचीत के बाद शनिवार को ये फैसला लिया है।

कांवड़ यात्रा की अनुमति पहले यूपी सरकार ने दे दी थी, लेकिन फिर शीर्ष अदालत ने सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का मौका दिया था। इसके बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी मुकुल गोयल कांवड़ संघों से चर्चा कर रहे थे। अब कांवड़ संघ ने कांवड़ यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया है।

पिछले साल भी स्‍थगित की गई थी कांवड यात्रा

गौरतलब है कि बीते साल सरकार से चर्चा के बाद कांवड़ संघों ने खुद कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया था। इस साल भी सरकार ने कांवड़ संघों से चर्चा करने के बाद ही यह निर्णय लिया है। हालांकि, इस बार यूपी सरकार कोरोना प्रोटोकॉल के साथ कांवड़ यात्रा निकालना चाहती थी। उधर, बाहर से आने वाले कांवड़ियों के राज्य में प्रवेश पर उत्तराखंड सरकार ने भी रोक लगा दी है।

Related posts

श्रीलंकाई महिला की सऊदी के एक नदी में डूबने से हुई मौत

rituraj

राजस्थान से गिरफ्तार हुआ हनीप्रीत का ड्राइवर प्रदीप

Pradeep sharma

T20 World Cup: भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

Neetu Rajbhar