T20 World Cup || इंग्लैंड बनाम भारत सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाई। वहीं भारतीय टीम इंग्लैंड का एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाई। यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। और अब इंग्लैंड टीम का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को पाकिस्तान के साथ होगा।
The highest partnership in #T20WorldCup history inspires England to a stunning win over India in the semi-finals in Adelaide 😍#INDvENG | 📝: https://t.co/PgKzpNrdvB pic.twitter.com/F9nyZpHdSg
— ICC (@ICC) November 10, 2022
एलेक्स हेल्स ने नाबाद पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर 86 रन बनाए। वही जोस बटलर ने बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर 80 रन बनाए। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 40 गेंदों पर 50 रन बनाए वही हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 63 बनाते हुए इंग्लैंड टीम के सामने 169 रन का लक्ष्य रखा।