featured देश

पाक का दावा झूठा साबित, गोलीबारी में भारत को कोई जानी नुकसान नहीं

Border पाक का दावा झूठा साबित, गोलीबारी में भारत को कोई जानी नुकसान नहीं

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तन की तरफ से किए गए उस दावे का खंडन किया है जिसमें पाकिस्तान आर्मी चीफ राहिल शरीफ ने कहा था कि सोमवार को पाकिस्तान की सीमा के तरफ से की कई कार्रवाई में भारत के 11 जवान मारे गए हैं। पाकिस्तान की मीडिया को संबोधित करते हुए आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति भवन में कहा था कि पाकिस्तान सेना की कार्यवाही में भारत के 11 सैनिक मारे गए।

Border

 

इस बयान को पूरी तरह से खंडित करते हुए उत्तरी कमांड ने ट्वीट कर के बताया कि पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में भारत के कोई जवान नहीं मारे गए हैं, पाकिस्तान की तरफ से झूठा दावा किया जा रहा है।

पाकिस्तान की तरफ से किए गए दावे, जिसे भारत ने आज सरासर झूठा साबित कर दिया है, उसे पाकिस्तान के कई अखबारों नें आज शीर्षता के साथ छापा है। राहिल शरीफ ने इसके साथ कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री को यह समझ लेना चाहिए कि उनके एग्रेसिव एक्शन का अब कोई फायदा नहीं होने वाला है। हमारे सैनिकों ने भारत के 11 सैनिकों को मार गिराया है। यह बात शरीफ ने तुर्की राष्ट्रपति के सम्मान में दी गई दावत के दौरान मीडिया संबोधन में कहा।

Related posts

हरदोईः हेल्थ सुपरवाइजर पंकज को लगा पहला टीका, इतने लोगों को आज लगेगा टीका

Aman Sharma

पर्यावरण मंत्रालय ने 3 राज्यों की परियोजनाओं को दी मंजूरी

Srishti vishwakarma

…इसीलिए धरती के भगवान कहलाते हैं डॉक्‍टर, कोरोना मरीजों का अनुभव जान आप भी करेंगे तारीफ    

Shailendra Singh