Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

हरदोईः हेल्थ सुपरवाइजर पंकज को लगा पहला टीका, इतने लोगों को आज लगेगा टीका

10d3e535 5096 43e0 a73c 3e12275c4779 हरदोईः हेल्थ सुपरवाइजर पंकज को लगा पहला टीका, इतने लोगों को आज लगेगा टीका

हरदोई से आशीष सिंह की रिपोर्ट

हरदोई। देश में नया साल आने के बाद कोरोना वैक्सीनेशन की खबरें तेज हो गई थी। जिसके बाद आज उस पल का इंतजार खत्म हो गया। आज देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है। इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए किया। वैक्सीनेशन के लिए सभी राज्यों में तैयारियां पहले से ही कर ली गई थी। जिसके चलते आज सभी राज्यों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसी बीख् हरदोई से खबर आ रही है कि जनपद में महिला अस्पताल सहित जिले में तीन स्थानों पर कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ। जिसके चलते सफाई कर्मी सुपरवाइजर पंकज के टीका पहला लगा। टीका लगवाने के बाद खुश दिखे पंकज ने कहा कि इस टीके से कोरोना वायरस से बचाव होगा। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

वैक्सीन की दो डोज लगनी जरूरी-

बता दें कि पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण की शुरुआत की। 3006 सेंटर पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसी के साथ टीके से सम्बंधित जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की 2 डोज लगनी बहुत जरूरी है। पहली और दूसरी डोज के बीच लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा। इसके साथ ही हरदोई जनपद में आज 300 कर्मियों को टीका लगेगा। इसकी जानकारी जिला अधिकारी अविनाश कुमार व सीएमओ हरदोई ने मीडिया से वार्ता कर दी। इसके साथ ही जिला महिला अस्पताल संडीला व हरपालपुर में टीका केंद्र बनाया गया है।

ये लोग रहे मौजूद-

वहीं आज कोरोना वैक्सीनेशन के मौके पर डीएम अविनाश कुमार, सीएमओ सूर्य मणि त्रिपाठी, एसडीएम एन लक्ष्मी, डॉ. अमरजीत सिंह अजमानी सहित जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन भी मौजूद रहे। इसके साथ ही आज जिले के तीन स्थानों पर टीकाकरण शुरू हुआ है।

Related posts

भाजपा सांसद छेदी पासवान की लोकसभा सदस्यता खत्म

bharatkhabar

राज्यसभा 12:30 बजे तक स्थगित, गोरक्षा के नाम पर हत्या के खिलाफ विपक्ष ने की नारेबाजी

Srishti vishwakarma

योगी का मेरठ दौरा समाप्त, अब लखनऊ का दौरेंगे पर सीएम

Rani Naqvi