featured यूपी

लखनऊः सपा-भाजपा पर बरसीं मायावती, कहा- ‘सइयां भये कोतवाल तो डर काहे का’

लखनऊः सपा-भाजपा पर बरसीं मायावती, कहा- 'सइयां भये कोतवाल तो डर काहे का'

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती कई गंभीर आरोप लगाए। मायावती ने भाजपा सरकार की तुलना समाजवादी पार्टी की सरकार से करते हुए कहा कि भाजपा के राज में जिस प्रकार से अपराध बढ़े हैं उससे साबित हो गया है कि यहां पूरी तरह से जंगलराज है।

उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा की ही भांति भाजपा ने भी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए धनबल और बाहुबल के दम पर अधिक सीटें जीतने का दावा किया। सरकार का ऐसा कार्य बेहद निंदनीय और लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला है।

बसपा सुप्रीमों ने कहा कि किसी की भी सरकार रही हो, चाहे वो कांग्रेस की हो, सपा की हो या फिर वर्तमान सरकार भाजपा की हो। इनकी लोकतंत्र विरोधी सोच से साबित हो गया है कि कानून का राज स्थापित करने में इनको कोई दिलचस्पी नहीं है।

मायावती ने ‘सइयां भये कोतवाल तो डर काहे का’ मुहावरे का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है वह लोकतांत्रिक व्यवस्था को आघात पहुंचाने वाला है। इतना सब होने के बाद भी सरकार जीत का दावा और जश्न मनाना जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।

Related posts

दिल्ली में बर्फीली हवाओं ने गिराया पारा, 5 साल का तोड़ा रिकार्ड

shipra saxena

जीएसटी संग्रह तीन महीने के बाद नवंबर में फिर से एक लाख करोड़ रुपये के स्तर के पार 

Rani Naqvi

मंत्री सुरेश खन्ना ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, व्यवस्था देख जताई नाराजगी, अधिकारियों को हड़काया

Rani Naqvi