featured यूपी

वाराणसीः पीएम मोदी के आगमन से पहले बदला मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम

वाराणसीः पीएम मोदी के आगमन से पहले बदला मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने से पहले ही मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। पीएम मोदी के आगमन की पूर्व संख्या पर ही वाराणसी को रेलवे से भी बड़ी सौगात मिली है।

बता दें कि बीते बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के अंतर्गत वाराणसी-प्रयागराज रेल खंड पर स्थित मुंडआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस करने की अनुमति रेलवे बोर्ड से मिल गई है। स्टेशन पर लगे बोर्ड को बदल दिया गया है। अब इस बोर्ड पर हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी व उर्दू में बनारस लिखा है।

बता दें कि इस स्टेशन का कोड बीएसबीएस होगा। काशी के विद्वतजन की मांग पर स्टेशन की नाम पट्टिका पर संस्कृत में भी बनारस अंकित किया जा रहा है। आज से इस स्टेशन से जारी होने वाले टिकटों पर स्टेशन का नाम बनारस व स्टेशन कोड बीएसबीएस अंकित होकर जारी होगा।

Related posts

करीना कपूर की टी-शर्ट की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, जाने

mohini kushwaha

स्किल इंडिया मिशन ने 104 करोड़ लोगों को बनाया कुशल

bharatkhabar

जापान के तोकुशिमा में जेबी तूफान ने मचाई तबाही,अब तक 7 की मौत, 200 घायल

rituraj