Breaking News featured देश

कोरोना अपडेटः 24 घंटे में सामने 41755 नए मरीज, 578 की मौत

दो महीने बाद देश में कोरोना के सबसे कम आकड़े दर्ज हुए,संक्रमितों की मौत बढ़ा रही चिंता

देश में कोरोना मरीजों का आना लगातार जारी है। आए दिन कोरोना के नए केस आ रहें हैं। जिनमें लगातार उतार-चढ़ाव जारी है।

24 घंटे में सामने आए 41 हजार 755 नए मरीज

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41 हजार 755 नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान 578 लोगों की कोरोना से जान भी गई है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले दिनों के मुकाबले मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई है। हालांकि कोरोना केसों का आना लगातार जाारी है।

तेजी से बढ़ रही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। बीते 24 घंटों में 39 हजार 289 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इससे पहले 7 जुलाई को 44 हजार 529 मरीज ठीक हुए थे। इसके साथ ही एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में 1 हजार 875 एक्टिव केस बढ़े हैं।

केरल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज

देश में सबसे ज्यादा कोरोना के 15 हजार 637 नए मरीज केरल में मिले हैं। केरल का यह आंकड़ा 35 दिन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले यहां 9 जून को 16,204 केस आए थे। यहां इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,535 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में इन पर रोक लगाना जरूरी है।

 

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, मिस्टर क्लीन बन चुके राजीव गांधी की छबि बन गई भ्रष्टाचारी

bharatkhabar

तिब्बत मसले पर नहीं बदली अमेरिकी नीति

bharatkhabar

कुकर्म, साजिश, हत्या…फिर बयानबाजी !

Pradeep sharma