featured यूपी

प्रधानमंत्री मोदी के नाम से काशी में हुई विशेष गंगा आरती

प्रधानमंत्री मोदी के नाम से काशी में हुई विशेष गंगा आरती

वाराणसी: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। 15 जुलाई को काशी आ रहे पीएम मोदी के स्‍वागत में बुधवार को गंगा मां की विशेष आरती की गई।

फूलों से लिखा गया वेलकम

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की खुशी में आज उनके नाम से मां गंगा की विशेष आरती की गई। अस्‍सी घाट पर हुई इस विशेष आरती में पीएम मोदी की तस्वीर को शामिल किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री के स्‍वागत में आरती में फूलों से वेलकम लिखा गया।

रुद्राक्ष कन्‍वेंशन सेंटर की देंगे सौगात

बात दें कि पीएम मोदी काशी में तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे और एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, गोदोलिया मल्टीलेवल पार्किंग, रो-रो और क्रूज़ सहित 1500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्‍यास करेंगे। साथ ही कुछ नई योजनाओं की बुनियाद भी रखेंगे।

Related posts

उत्तराखंडःमुख्यमंत्री ने नवरात्रि पर्व पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की

mahesh yadav

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनआरसी से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की

bharatkhabar

Tokyo Paralympics 2020: तीरंदाज हरविंदर सिंह सेमीफाइनल में पहुंचे, आज भारत ने जीते दो पदक

Saurabh