बिज़नेस

RBI का बड़ा फैसला, मास्टर कार्ड पर लगाए प्रतिबंध, पुराने यूजर्स होंगे प्रभावित?

master card RBI का बड़ा फैसला, मास्टर कार्ड पर लगाए प्रतिबंध, पुराने यूजर्स होंगे प्रभावित?

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई ने मास्टरकार्ड एशिया/पैसिफिक पीटीई लिमिटेड पर 22 जुलाई, 2021 से अपने नेटवर्क पर नए डोमेस्टिक (डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड कार्ड) ग्राहकों को शामिल करने पर प्रतिबंध लगा दिया। पेमेंट सिस्टम डाटा के स्टोरेज को लेकर केंद्रीय बैंक के मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

RBI ने बयान जारी करते हुए कहा कि “काफी समय बीतने और पर्याप्त अवसर दिए जाने के बावजूद, एनटिटी द्वारा पेमेंट सिस्टम डाटा के स्टोरेज को लेकर निर्देशों का अनुपालन नहीं करते पाया गया है।”

अप्रैल में, RBI ने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प और डिनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड को डाटा स्टोरेज मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए 1 मई से अपने कार्ड नेटवर्क पर नए घरेलू ग्राहकों को ऑन-बोर्ड करने से प्रतिबंधित कर दिया था।

यह आदेश मास्टरकार्ड के मौजूदा ग्राहकों को प्रभावित नहीं करेगा, जो पीएसएस एक्ट के तहत देश में कार्ड नेटवर्क संचालित करने के लिए अधिकृत भुगतान प्रणाली ऑपरेटर है।

RBI के अनुसार, मास्टरकार्ड सभी कार्ड जारी करने वाले बैंकों और गैर-बैंकों को इन निर्देशों का पालन करने की सलाह देगा। भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 की धारा 17 के तहत आरबीआई में निहित शक्तियों के प्रयोग में यह पर्यवेक्षी कार्रवाई की गई है।

Related posts

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

bharatkhabar

शेयर बाजार का शुरुआती कारोबार लुढ़का

Anuradha Singh

अब ATM का रखरखाव भी हो रहा है महंगा, ट्रांजैक्शन पर एक्स्ट्रा चार्ज लेगा बैंक

pratiyush chaubey