featured यूपी

लखनऊः मंगलवार नहीं, शनिवार को होगा तहसील दिवस, जानिए कब होगा थाना दिवस

लखनऊः मंगलवार नहीं, शनिवार को होगा तहसील दिवस, जानिए कब होगा थाना दिवस

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अभी तक प्रत्येक मंगलवार को तहसील दिवस होता था, लेकिन अब ये शनिवार को होगा। महीने के पहले और तीसरे शनिवार को तहसील दिवस मनाया जायेगा। साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार को थाना दिवस होगा।

अपर मुख्य सचिव सूचना, डॉ. नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील व थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण पांच दिन के अंदर कराना अनिवार्य होगा।

मंगलवार को अपने आवास पर हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जन समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी निस्तारण सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। चूंकि कोरोना का संक्रमण कम हुआ है, इसलिए तहसील दिवस और थाना दिवस की व्यवस्था को अच्छे से लागू किया जाए।

Related posts

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में भूकंप की तबाही, 4365 की मौत, 5600 इमारतें जमींदोज

Rahul

प्रेस कांफ्रेस में झलका रामगोपाल का दर्द, जुबान के साथ आंसुओं से बाहर आया दर्द

piyush shukla

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बनाई गई निगरानी समिति, प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग को देगी रिपोर्ट

pratiyush chaubey