दुनिया

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर मोदी का समर्थन किया

Anerood Jugnauth मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर मोदी का समर्थन किया

पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का उनके मॉरीशस के समकक्ष ने समर्थन किया है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ ने बुधवार को कहा कि ‘अस्थाई मुश्किलों’ के बावजूद यह भारत के लिए अच्छा कदम है।

anerood-jugnauth

पणजी के नजदीक उत्तरी गोवा में एक दवा कंपनी की ओर से आयोजित निजी कार्यक्रम से इतर मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “मैं भारतीय नहीं हूं, लेकिन एक प्रधानमंत्री होने के नाते मुझे लगता है कि मोदी ने बिल्कुल सही काम किया है। इससे लोगों को कुछ कठिनाइयां होंगी, पर दीर्घकालिक संदर्भ में इससे देश की अर्थव्यस्था को लाभ होगा।”

उन्होंने कहा कि मॉरीशस के भारत से बेहद खास संबंध हैं, जो किसी अन्य देश के साथ नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मॉरीशस में बहुत से भारतीय निवेश हैं और मैं प्रार्थना करता हूं कि यह ऐसे ही जारी रहे।”

Related posts

व्हाइट हाउस ने किया साफ, उत्तर कोरिया मुलाकात से पहले करे वादे पूरे

Vijay Shrer

तेज झटकों से कांप उठा जापान, अलर्ट जारी कर बचाव करने में जुटी टीमें

Trinath Mishra

पाकिस्तान में बम विस्फोट में 22 लोगों की मौत, 57 घायल

Anuradha Singh