featured यूपी

लखनऊ: 14 दिन की रिमांड पर भेजे गए दोनों संदिग्‍ध अलकायदा आतंकी

Terrorist

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गिरफ्तार आतंकी संगठन अलकायदा के दोनों संदिग्‍ध आतंकियों की रिमांड मंजूर कर ली गई है। सोमवार को आतंक निरोधी दस्ता (एटीएस) की विशेष कोर्ट ने दोनों आतंकियों को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अब इनसे सघन पूछताछ की जाएगी, जिसमें और भी संदिग्‍धों के नाम सामने आने की संभावना है।

राजधानी में रविवार को आतंकी संगठन अलकायदा के दो संदिग्‍ध आतंकवादी मौजूद होने की खबर जानने के बाद पूरे शहर में खलबली मच गयी। एटीएस ने काकोरी थाना क्षेत्र स्थित दुबग्गा में एक घर से संदिग्‍ध आतंकियों को पकड़ने के साथ ही प्रेशर कुकर बम, एक अर्ध निर्मित टाइम बम बरामद किया। देर शाम तक चले सर्च ऑपरेशन में बम के निष्क्रिय होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

अब खुल सकते हैं कई और राज़

फिलहाल, एटीएस की विशेष कोर्ट ने दोनों संदिग्‍ध आतंकियों को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अब टीम इनसे सघन तरीके से पूछताछ करके और राज़ उगवाने की कोशि करेगी। यूपी ने रविवार को दुबग्गा चौराहे के पास सीते विहार कॉलोनी से दो संदिग्‍ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान मिनहाज पुत्र सिराज निवासी दुबग्गा व मसीरूद्दीन उर्फ मुशीर निवासी मड़ियांव मोहिबुल्लाहपुर के रूप में हुई थी।

Related posts

आंध्र प्रदेश के सीएम बेटे सहित इन-हाउस अरेस्ट, पुलिस से कर रहे थे कहासुनी

Trinath Mishra

इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने की सीएम योगी की तारीफ, जानिए कारण

Aditya Mishra

चीनी राजदूत की मोहब्बत में प्रधानमंत्री ने नेपाल की लगाई बोली..

Rozy Ali