Breaking News यूपी

पंचायत चुनाव परिणाम के बाद मंगलवार को सपा की समीक्षा बैठक

पंचायत चुनाव परिणाम के बाद मंगलवार को सपा की समीक्षा बैठक

लखनऊ: पंचायत चुनाव में हार के बाद अब समाजवादी पार्टी की तरफ से समीक्षा बैठक होने वाली है। यह बैठक मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर होगी। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हिस्सा लेंगे।

हार का मंथन करेगी पार्टी

पंचायत चुनाव में जहां समाजवादी पार्टी ने शुरुआत में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बीजेपी से ज्यादा सीटें हासिल की थी, लेकिन इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसी विषय पर अब पार्टी समीक्षा बैठक करेगी, जिसमें हार के कारणों का मूल्यांकन भी होगा।

धोखेबाजों पर भी जल्द कार्रवाई संभव

पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी पिछड़ गई, इसके पीछे कई पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जिम्मेदार रहे हैं। ऐसे सभी धोखेबाजों के खिलाफ जल्द ही एक्शन लिया जा सकता है। इसके पहले समीक्षा बैठक करके हार के कारणों का भी पता लगाया जाएगा। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जहां बीजेपी इस जीत को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं समाजवादी पार्टी भी दोबारा कार्यकर्ताओं में जोश और जुनून भरने की कोशिश करेगी।

Related posts

हाइवे पर बोरों से बरामद हुई नोटों की कतरन

kumari ashu

मुख्यमंत्री कार्यालय से गायब हुआ भाजपा विधायक के खिलाफ लड़की का प्रार्थनापत्र

bharatkhabar

भारत कि पहली महिला डॉक्टर को गूगल ने दी श्रद्धांजलि, बनाया डूडल

Breaking News