featured देश धर्म

जगन्नाथ यात्रा की तैयारी पूरी, कल निकाली जाएगी रथ यात्रा, पुरी में आज रात से लागू हो जाएगा कोरोना कर्फ्यू

rath yatra जगन्नाथ यात्रा की तैयारी पूरी, कल निकाली जाएगी रथ यात्रा, पुरी में आज रात से लागू हो जाएगा कोरोना कर्फ्यू

Puri Jagannath Rath Yatra 2021: भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को जगन्नाथपुरी में आरम्भ होती है। यह रथयात्रा पुरी का प्रधान पर्व भी है। इसमें भाग लेने के लिए, इसके दर्शन लाभ के लिए हज़ारों, लाखों की संख्या में बाल, वृद्ध, युवा, नारी देश के सुदूर प्रांतों से आते हैं। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के अलावा उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा का रथ भी निकाला जाता है। इस साल रथ यात्रा का उत्सव 12 जुलाई यानी सोमवार से शुरू हो रहा है।

मौसी के घर आराम करते हैं भगवान जगन्नाथ

जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा शुरू होकर 3 कि.मी. दूर गुंडीचा मंदिर पहुंचती है। इस स्थान को भगवान की मौसी का घर भी माना जाता है। एक अन्य मान्यता के अनुसार यहीं पर विश्वकर्मा ने इन तीनों प्रतिमाओं का निर्माण किया था,अतः यह स्थान जगन्नाथ जी की जन्म स्थली भी है। यहां तीनों देव सात दिनों के लिए विश्राम करते हैं। आषाढ़ माह के दसवें दिन सभी रथ पुनः मुख्य मंदिर की ओर प्रस्थान करते हैं। वापसी की यह यात्रा बहुड़ा यात्रा कहलाती है।

कोरोना गाइडलाइन को होगा पालन

आज रात 8 बजे से ही पुरी शहर में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। पूरे शहर में धारा 144 जारी की जाएगी। लोगों के घर से बाहर निकलने एवं आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया जाएगा। 12 जुलाई को पूरे दिन यह प्रतिबंध जारी रहेगा। सभी प्रवेश मार्ग को सील कर दिया जाएगा। 13 जुलाई सुबह 8 बजे इसे हटाया जाएगा।

रथ पहुंचने में यादि देरी होगी तो फिर इस प्रतिबंध को और बढ़ाये जाने बात पुरी के उप जिलाधीश बता राम साहू ने कही है। वहीं दूसरी तरफ पुरी में तीन दिवसीय कर्फ्यू जारी होने से साप्ताहिक शटडाउन में विशेष राहत आयुक्त की तरफ से राहत दी गई है। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शनिवार को होने वाले साप्ताहिक शटडाउन को हटा दिया गया है।

Related posts

बिना किसी विघ्न के कांवड़ यात्रा का लक्ष्य लेकर चल रही योगी सरकार, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra

पूर्णता की ओर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

Shailendra Singh

गलत प्लेटफार्म की जानकारी मिलने के बाद मची भगदड़ में एक की मौत

Rani Naqvi