featured यूपी

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 6 लोगों की मौत, कई लोग गंभीर, पढ़िए पूरी खबर

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 6 लोगों की मौत, कई लोग गंभीर, पढ़िए पूरी खबर

प्रयागराज: रविवार को दोपहर मूसलधार बारिश के साथ जिले में बिजली गिरने से दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई।  कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए, बिजली गिरने से जिले के कई क्षेत्रों में मौते हुई। इसके साथ ही कई मवेशियों की भी मौत हो गई है।

आकाशीय बिजली गिरने से बच्चों की मौत

कोरांव थाना क्षेत्र के भगेसर गांव में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से रामराज पुत्र छैल बिहारी उम्र 13 वर्ष और पुष्पेंद्र कुमार पुत्र राजेश कुमार उम्र 11 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान दोनों बच्चों के साथ साथ चार बकरियां भी बिजली की चपेट में आने से मर गईं। घरवालों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे दोपहर में बकरियों को चराने ले गए थे। तभी अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई।  बारिश को देख बच्चे अपने बकरियों के साथ एक पेड़ के नीचे जा खड़े हुए ।  जहां बिजली गिरने से दोनों बच्चों के साथ चारों बकरियों की भी मौत हो गई।

तेज बारिश और बिजली बनी मुसीबत

इसी तरह महुली गांव में राममूरत मिश्रा पुत्र बिंद्रा प्रसाद उम्र 58 वर्ष की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घरवालों से मिली जानकारी के अनुसार राममूरत मिश्रा भैंस चराने के लिए खेत में गए थे। कि अचानक तेज बारिश और बिजली की आवाज सुनकर वह आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई।

दो किशोरियों के साथ एक युवती की मौत

इसी क्रम में नवाबगंज के सरायदादर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से धान की रोपाई कर रही एक किशोरी की मौत के साथ दो अन्य किशोरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। तो वही नवाबगंज के सुल्तानपुर गांव में भी बिजली की चपेट में आने से आरती सरोज की जान चली गई है।

जसरा थाना क्षेत्र के रेरा गांव में भी बिजली ने अपना कहर बरसाया यहां बिजली की चपेट में आने से धान की रोपाई कर रहे 18 वर्षीय किशोर की मौत हुई तो वही उसके दादा गंभीर रूप से घायल हो गए।

बिजली का कहर कुछ इस कदर था कि मवेशियों भी इससे ना बच सके टिकरा गांव में बिजली ने अपना शिकार भैंसों को बनाया यहां बिजली की चपेट में आने से चार भैंसों की मौत हो गई।

Related posts

कानपुरः मौत के 20 साल बाद भी जिंदा थीं बैंडिट क्वीन, कोर्ट ने जारी किया था वारंट

Shailendra Singh

मुख्य सचिव केस: सीएम-डिप्टी सीएम से सीबीआई कर सकती है पूछताछ

Vijay Shrer

PETA ने जॉन अब्राहम को बनाया ‘पर्सन ऑफ द ईयर’, बताई ये वजह

Hemant Jaiman