Breaking News यूपी

अखिलेश की ‘ट्विटर’ राजनीति पर चाचा शिवपाल की नसीहत, कहा- ऐसे तो चुनाव….

अखिलेश की ‘ट्विटर’ राजनीति पर चाचा शिवपाल की नसीहत, कहा- ऐसे तो चुनाव....

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने नसीहत दी। आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने अपने भतीजे को रणनीति बताई।

प्रदर्शन से नहीं चलेगा काम

यूपी सरकार की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आए दिन प्रदर्शन करते रहते हैं। इसी विषय पर शिवपाल यादव ने कहा कि अब प्रदर्शन से काम नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जयप्रकाश नारायण और दिल्ली में अन्ना हजारे ने आंदोलन शुरू किया था।

वैसे ही लखीमपुर की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी को भी आंदोलन का रास्ता अपनाना चाहिए। दरअसल बीते दिनों ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान लखीमपुर में एक महिला प्रत्याशी के साथ अभद्रता की गई, इसकी निंदा करते हुए शिवपाल यादव ने अखिलेश को नसीहत दे डाली।

चुनाव जीतने के लिए जनसंपर्क ज्यादा जरूरी

शिवपाल यादव ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में सोशल मीडिया का महत्व कम नहीं है, लेकिन चुनाव जीतने के लिए जमीन पर मजबूती और जनसंपर्क होना सबसे महत्वपूर्ण होता है। इससे जनाधार कमजोर होने लगता है और सफलता कोसों दूर चली जाती है।

इतना ही नहीं, शिवपाल यादव ने कहा कि चुनाव की रणनीति को मतदाताओं की इच्छा के अनुसार बनाया जाना चाहिए। आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश और शिवपाल यादव एक बार फिर एक साथ आ सकते हैं। हालांकि इसका अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ, लेकिन दोनों के बीच फिर से सुलह होती दिखाई दे रही है।

Related posts

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर फिर परेशान हुए श्रद्धालु, भीड़ नियंत्रण के इंतजाम पर उठे सवाल

Rahul

अमृत महोत्सव में महापौर ने वीरांगनाओं की शौर्य गाथा का किया बखान

Shailendra Singh

SP Shanker Dutta Sharma ने बाबा के दरबार में मांगी अमन चैन की दुआ

Trinath Mishra