featured यूपी

सरकार के काम का असर पंचायत चुनाव में देखने को मिला : योगी आदित्‍यनाथ

योगी आदित्‍यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रदेश व केन्‍द्र सरकार की जनकल्‍याणकारी योजनाओं का असर पंचायत के चुनाव में देखने को मिला। उन्‍होंने कहा कि जिला पंचायत के बाद क्षेत्र पंचायत के चुनाव में भाजपा को मिली जीत इसी का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेत़त्‍व में जो मार्गदर्शन मिला उसके आधार पर हम ग्राम प्रधान से लेकर क्षेत्र पंचायत अध्‍यक्ष तथा जिला पंचायत अध्‍यक्ष जितवाने में सफल रहे। भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे को आधार मानकर काम कर रही है।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 825 सीटों में से भाजपा ने 635 सीटों पर जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विकास की योजना को जन-जन तक पहुंचाया है। सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए विकास किया है।

Related posts

सीएम योगी ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना की प्रगति को लेकर की समीक्षा बैठक

Neetu Rajbhar

लखनऊ में खतरनाक हो रहा ब्‍लैक फंगस, 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत

Shailendra Singh

डॉक्टर से मारपीट मामले में आईजी से मिला डाक्टरों का प्रतिनिधि मंडल

Rahul srivastava