featured यूपी

लखनऊ में खतरनाक हो रहा ब्‍लैक फंगस, 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत

लखनऊ में खतरनाक हो रहा ब्‍लैक फंगस, 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत

लखनऊ: राजधानी में ब्‍लैक फंगस लगातार खतरनाक होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में ब्‍लैक फंगस से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में अभी तक mucormycosis यानी Black Fungus के 194 मरीज भर्ती हुए हैं।

तीन मरीज ठीक होकर लौटे घर

केजीएमयू में पिछले 24 घंटे में ब्‍लैक फंगस के आठ मरीज भर्ती हुए हैं। वहीं, पीजीआइ में चार और एक मरीज को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया। इसके अलावा बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की शल्य चिकित्सा (सर्जरी) की जा चुकी है। वहीं, लोहिया अस्पताल से दो मरीज और एक मरीज पीजीआइ से ठीक होकर घर भी गया है।

राजधानी में बीते 24 घंटों में ब्‍लैक फंगस के पांच मरीजों की मौत हुई है। इनमें कानपुर निवासी 57 वर्षीय पुरुष व 30 वर्षीय पुरुष, लखीमपुर खीरी निवासी 40 वर्षीय पुरुष, मैनपुरी निवासी 57 वर्षीय महिला और मानिकपुर बिहार निवासी 40 वर्षीय पुरुष शामिल है।

केजीएमयू में 194 मरीज

वर्तमान में ब्‍लैक फंगस के केजीएमयू में 194, पीजीआइ में 38 और लोहिया संस्‍थान में करीब 24 मरीज भर्ती हैं। इस तरह तीनों संस्थानों को मिलाकर राजधानी में इस बीमारी के मरीजों की संख्या करीब 256 तक पहुंच गई है।

Related posts

लालू का भाजपा पर कटाक्ष कहा: गौ-माता दूध देती है, वोट नहीं

bharatkhabar

3 बार पाकिस्तान के पीएम रह चुके हैं शरीफ, लेकिन कभी पूरा नहीं किया कार्यकाल

Pradeep sharma

कल होगी बहराइच में राहुल की जन आक्रोश रैली

piyush shukla