featured यूपी

क्या इस बार नहीं होगी बारिश, जानिए क्या कहा मौसम विशेषज्ञ ने…

क्या इस बार नहीं होगी बारिश, जानिए क्या कहा मौसम विशेषज्ञ ने...

गोरखपुर: जुलाई के शुरुआत में कुछ बारिश के बाद मानसून कमजोर होता चला गया। प्रदेश में बारिश की राह देखते देखते लोग थक गए पर बारिश नहीं हुई। थोड़ी बहुत हुई तो वह लोगों को भीषण गर्मीं से राहत दिलाने के लिए नाकाफी थी।

दो दिन बाद बारिश के आसार

इस समय गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र में भीषण गर्मीं का प्रकोप लगातार बरकार है। मौसम विशेषज्ञ कैलश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया यह सिलसिला अभी दो से तीन दिनों तक जारी रहेगा। अभी हल्की फुल्की बारिश के आसार तो है लेकिन गर्मीं से राहत मिलने के आसार नहीं है।

दो दिन बाद बारिश के आसार

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार वायुमंडलीय परिस्थितियां बहुत मजबूत नहीं है। तो ऐसे में बारिश सिर्फ बूंदाबांदी के बाद ही सामाप्त हो जाती है। 13 से 14 जुलाई तक बारिश की उम्मीद जताई गई है। जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी के निचले वायुमंडल में निम्न वायुदाब और ऊपरी हवाओं में चक्रवती हवाओं का क्षेत्र बनता है। उसका प्रभाव दो दिन के बाद यूपी में देखने को मिलेगा।

Related posts

राज्यसभा जा सकते हैं संजय सिंह, अभी दो सीटों पर असमंजस बरकरार

Breaking News

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कसनी शुरू की कमर, पार्टी नेताओं संग नड्डा ने की बैठक

bharatkhabar

किससे होगी श्रद्धा कपूर की शादी पिता ने दिया जवाब

mohini kushwaha